Harda News : कलेक्टर आदित्य सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उद्योग विभाग तथा औद्योगिक विकास निगम की समीक्षा बैठक ली। उन्होने निर्देश दिये कि हरदा जिले में निवेश संवर्द्धन केन्द्र शीघ्र प्रारम्भ करें। उन्होने कहा कि जिले में आने वाले निवेश प्रस्तावों को यथाशीघ्र स्वीकृति दी जाएगी व आवश्यक अनापत्ति प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराए जायेंगे। बैठक में महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र कैलाश मालेकर ने बताया कि हरदा जिले के औद्योगिक विकास के लिये निवेश प्रोत्साहन हेतु जिले में निवेश प्रोत्साहन केन्द्र स्थापित होगा। महाप्रबन्धक उद्योग ने बैठक में बताया कि जिले के सुल्तानपुर में फूड पार्क की स्थापना प्रस्तावित है।
जिला स्तरीय निवेश संवर्द्धन एवं समन्वय समिति गठित
बैठक में बताया गया कि जिला स्तरीय निवेश संवर्द्धन एवं समन्वय समिति का गठन किया जा चुका है। समिति के अध्यक्ष कलेक्टर रहेंगे। समिति में सदस्य के रूप में वन मण्डल अधिकारी, औद्योगिक विकास निगम के कार्यकारी संचालक, विद्युत वितरण कम्पनी के महाप्रबन्धक, नगर एवं ग्रामीण निवेश विभाग के जिला अधिकारी, सहायक आयुक्त वाणिज्य कर, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, लीड बैंक प्रबन्धक, जिला खनिज अधिकारी, महाप्रबन्धक उद्योग, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शामिल रहेंगे। इस जिला स्तरीय निवेश प्रोत्साहन केन्द्र की नोडल अधिकारी इस समिति के सदस्य सचिव रहेंगे।
कलेक्टर सिंह ने संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा को इस समिति का नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश बैठक में दिये है। बैठक में बताया गया कि यह जिला स्तरीय समिति उद्योग स्थापना के लिये निवेशकों की ओर से आने वाले प्रस्तावों का परीक्षण कर समय सीमा में उद्योग स्थापना के लिये सभी आवश्यक स्वीकृतियां तथा अनापत्ति आदि दिलाने में मदद करेगी। समिति की बैठक हर माह आयोजित की जाएगी।