Harda news : शराब के अवैध परिवहन में प्रयुक्त हीरो पेशन मोटर सायकिल वाहन को राजसात करने के आदेश कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आदित्य सिंह ने बुधवार को जारी किये है। जारी आदेश में जप्त की गई लगभग 11 हजार रूपये मूल्य की 55 लीटर शराब को नष्ट करने के निर्देश भी दिये गये है। मदिरा नष्टीकरण की कार्यवाही नष्टीकरण समिति के समक्ष की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष मार्च माह में विपुल कोरकू एवं पप्पु धुर्वे निवासी वार्ड क्रमांक 15 खेड़ा छीपाबड़ द्वारा मोटर सायकिल पर 2 प्लास्टिक के कुप्पों में शराब का अवैध परिवहन किया जा रहा था, जिस पर छीपाबड़ थाने में आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत यह प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था।