Horticulture farmer training in JijgaonkhurdHarda News

Harda News : उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा विकास खण्ड हरदा के ग्राम जिजगांवखुर्द में गुरूवार को एक दिवसीय कृषक भ्रमण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. संध्या मुरे ने खाद्य प्रसंस्करण से सबंधित विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में डॉ. जागृति ने किसानों को बीज उत्पादन प्रबंधन, पैकिंग ग्रेडिंग से संबंधित जानकारी दी। उन्होने उद्यानिकी खेती से होने वाले लाभ, नवीनतम तकनीक, फसलों पर लगने वाले कीट प्रबंधन आदि की जानकारी भी किसानों को दी। प्रभारी वरिष्ठं उद्यान विकास अधिकारी योगेश तिवारी एवं शुभम मंसोरे ने प्रधान मंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना, प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना एवं अन्य विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में उन्नतशील किसान देवेन्द्र उन्हाले के यहां प्रक्षेत्र भ्रमण कराया गया।