Shield and certificate received from the country's famous photographer Raja AwasthiHarda news

Harda news : जिले के एक युवा को अपनी फोटोग्राफी कला के लिये सम्मान मिला है। जिले के ग्राम बीड निवासी संजय कुमार प्रजापत को गोवा में 18 से 21 जुलाई तक प्रदेश स्तर पर आयोजित फोटोग्राफी कार्यशाला में अपनी फोटोग्राफी कला के लिए सम्मानित किया गया है। प्रदेश स्तर पर आयोजन कार्यक्रम में मध्यप्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, से 30-35 फोटोग्राफर प्रतिभागी शामिल हुए थे।

जिसमे मध्यप्रदेश स्तर पर हरदा जिले से युवा संजय प्रजापत को शामिल होने का अवसर मिला था। जिसमे अन्य प्रतिभागियों के बीच संजय ने अपनी फोटोग्राफी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसमे उन्हें सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें देश के जाने माने प्रसिद्ध फोटोग्राफरो जिसमे आयोजनकर्ता धर्मेंद्र शर्मा, प्रसिद्ध मेंटर राजा अवस्थी, रायपुर छत्तीसगढ़ एवं रोशन ठाकुर और रमेश छाबरिया के द्वारा शील्ड और प्रमाण पत्र, देकर सम्मानित किया गया।

संजय हरदा के एक उभरते हुए फोटोग्राफर है जो अपनी फोटोग्राफी कला के लिए कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों जिसमे थाइलैंड, नैनीताल, मनाली और रायपुर में अपनी कला के लिए सम्मानित हो चुके है। संजय की सफलता पर परिवार और इष्ट मित्रो ने बधाई दी है।