आष्टा का रहने वाला है मृतक, उसको हरदा में लाकर की हत्या
Harda News : हरदा पुलिस ने एक ऐसे अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाया है जिसमें बिल्कुल साक्ष्य नहीं थे। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने बताया कि 4 जुलाई शाम को सूचना मिली थी कि डगावानीमा नहर के पास एक डेड बॉडी पड़ी हुई है। जानकारी मिलने पर पुलिस ने डेड बॉडी को प्राप्त किया और पीएम कराकर डेड बॉडी के संबंध में पहचान खोजने की कोशिश की । एसपी चौकसे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मृतक का चेहरा कुचल दिया गया था इसलिए मृतक पहचान में नहीं आ रहा था लेकिन उसके हाथ पर सतीश लिखा हुआ पाया गया। एसपी का कहना है कि तब भी मामला सुलझाना जटिल सा लग रहा था।
फिर भी हरदा कोतवाली पुलिस ने हिम्मत नहीं हारी । हमने लगभग 50 थाने में गुमशुदा इंसान कायमी का पता किया । सभी थानों में गुम इंसान जिन लोगों ने कराई थी उनसे संपर्क करना शुरू किया। डेड बॉडी की उनको पहचान बताई गई तब आष्टा थाने में दर्ज गुम इंसान प्रकरण के मामले में पूछताछ करने पर परिजनों ने डेड बॉडी को पहचान लिया। अगले दिन परिवार वालों को हरदा बुलाया , तब मृतक के पिता कैलाश ने कहा कि यह हमारा ही बेटा है सतीश कुशवाहा, निवासी आष्टा ग्राम घनश्यामपुर। परिजनों ने पुलिस के समक्ष पूछताछ में यह भी बताया कि सतीश के घर पर उसके दोस्त कृपाल मेवाड़ा का आना-जाना लगा रहता था।
जानकारी मिलने पर कृपाल को पुलिस ने हिरासत में लिया, जब उसे कड़ी पूछताछ की गई तब उसने स्वीकार किया कि मृतक सतीश की पत्नी से उसके अवैध संबंध थे। इस बात की जानकारी सतीश को लग चुकी थी । हमें लगा कि सतीश आगे चलकर कोई घटना कर देगा, इसलिए मैं सतीश को मोटरसाइकिल पर बैठ कर नर्मदा स्नान के लिए हरदा लाया। वहां से सीधे हंडिया के रास्ते होते हुए छिपानेर मार्ग पहुंचा ।यहां पर य प्रतीक्षालय के नीचे पहले मृतक सतीश को शराब पिलाई , इसके बाद उसके सिर पर पत्थर से प्रहार कर दिया जिसमें सतीश की मौत हो गई । सतीश को कोई पहचान ना सके इसलिए उसका मुंह भी कुचल दिया ।
घटना करने के बाद आरोपी कृपाल वापस अपने गांव चला गया । उसे लग रहा था कि अब किसी को पता नहीं चलेगा । पुलिस अधीक्षक अभिनव चौक से ने बताया कि मगर सीसी टीएनएस एवं आईसीजेएस के माध्यम से गुमशुदा इंसान की पहचान कर ली गई । फिर मृतक की पत्नी की कॉल डिटेल निकलवाई गई इस तरह आरोपी तक पहुंचने में मदद मिली जिसमें अंधे कत्ल का खुलासा हुआ है । पुलिस ने फिलहाल आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है ।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामला फिलहाल विवेचना में है आगे चलकर मृतक की पत्नी अगर पूछताछ में आरोपी बनती है तो कार्रवाई की जाएगी