Harda News : हरदा से खंडवा रोड रेलवे फ्लाईओवर का काम चल रहा है जल्द ही फ्लाईओवर बनाकर तैयार हो जाएगा। फ्लाईओवर के बनने से रेलवे फाटक की समस्याओं से आम जनता को निजात मिलेगी। हरदा से खिड़कियां के नागरिकों को लाभ मिलेगा। अब तक रेलवे गेट बंद होने के कारण घंटो लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। वाहनों की लाइन लग जाती है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शहर बहार मरीजों ले जाने में भी काफी परेशानी होती है।
फ्लाईओवर के बनने लोगों हर समस्या से निजात मिलेगी। फ्लाईओवर के बनने से रोड पर भारी वाहनों का आगमन भी आसानी से हो जाया करेगा । पहले रेलवे गेट के कारण बड़े वाहनों में तकलीफ आती थी। जिससे इन वाहनों को घूम कर आने में अतिरिक्त डीजलों का खर्चा आता था इससे भी वाहनों में आगमन में आसानी होगी। बहुत समय से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। अब सबकी मुश्किल आसान हो जायेगी।