Groom Shahadat Khan casts his vote before marriageHarda news

Harda news:  हरदा जिले में लोकसभा निर्वाचन के लिए 5 मई 2024 सभी 517 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। सभी मतदाता अपने अपने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है। हरदा जिले के ग्राम मगरदा में स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 175 में मतदाता शहादत खान की 7 मई को शादी है। मतदाता शहादत खान पिता अब्दुल खान ने अपनी शादी से ठीक पहले अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान किया। उन्होंने अन्य मतदाताओं से भी आज लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान करने की अपील की है।