Harda News : राज्य शासन द्वारा प्राप्त निदेश अनुसार शासकीय विद्यालयों में टीडी टीकाकरण अभियान 8 अगस्त से प्रारंभ होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह तथा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र परिहार एवं जिला शिक्षा अधिकारी डी.एस. रघुवंशी के समन्वय से 8 अगस्त से शासकीय विद्यालयों में डीपीटी-5, टीडी-10 व टीडी-16 टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सिंह ने बताया कि टीकाकरण कार्यावधि में जिले के सभी शासकीय प्राथमिक शालाओं के कक्षा पहली व कक्षा पांचवी में अध्यनरत छात्र, छात्राओं तथा सभी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शालाओं की कक्षा ग्यारहवीं में अध्यनरत छात्र, छात्राओं को टीडी का एक टीका लगाया जाएगा।
यह टीकाकरण प्रत्येक शासकीय शालाओं को चिन्हित कर किया जाएगा तथा अवकाश दिवसों में टीकाकरण कार्य नहीं किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. सिंह ने बताया कि एक टीकाकरण कार्य दिवस में एक वैक्सिनेटर, एएनएम अधिकतम 50-60 बच्चों का टीकाकरण करेंगी।