Admission in advanced courses in world-class Global Skill ParkHarda News
Harda News : कौशल विकास और रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  गौतम टेटवाल की पहल पर  प्रदेश के युवाओं को रोजगार और स्व-रोजगार के लिए विश्व स्तरीय ग्लोबल स्किल पार्क भोपाल और प्रदेश के सभी आईटीआई में कई एडवांस कोर्सेस प्रारंभ किए गए हैं।
विश्वस्तरीय संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क भोपाल में युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने के लिए एडवांस ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी,एडवांस मैकेनिकल टेक्नोलॉजी, एडवांस मैकाट्रोनिक्स एवं एडवांस मैकेनिकल एंड इलेक्ट्रिकल सर्विसेज सहित अन्य कई नवीनतम पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं।
इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेकर प्रशिक्षण प्राप्त कर कई क्षेत्रों में रोजगार और स्व-रोजगार के मार्ग प्रशस्त होंगे। पहले प्रवेश लेने वाले आवेदकों को निःशुल्क आवासीय सुविधा दी जाएगी। आवेदक प्रवेश के लिए 20 अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी  https://globalskillspark.in/ से प्राप्त की जा सकती है।