Harda News : मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना एवं आयुष्मान भारत निरामयम् योजना के तहत नि:शुल्क हृदय रोग परीक्षण शिविर 14 अगस्त बुधवार को आयोजित होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह ने बताया कि यह शिविर जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र डी.ई.आई.सी. जिला चिकित्सालय परिसर हरदा में प्रात: 10:30 बजे से आयोजित किया जाएगा।
शिविर में अपोलो सेज हॉस्पिटल भोपाल की टीम द्वारा 18 वर्ष की आयु तक के बच्चों की नि:शुल्क इको जांच की जाएगी। सीएमएचओ डॉ. सिंह ने बताया कि शिविर में अपोलो सेट अस्पताल भोपाल द्वारा बच्चों की सर्जरी के लिये आवश्यक एस्टीमेट भी प्रदान किया जाएगा। शिविर में बच्चों के साथ पुरानी जांच अथवा उपचार संबंधी फाईल या पर्चा, बच्चे के माता पिता का आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं परिवार की समग्र आईडी तथा बच्चों के दो फोटो व बच्चे का जन्म प्रमाण-पत्र अवश्य साथ लेकर आवें।