Harda News : कलेक्टर सिद्धार्थ जैन के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग के दल ने हरदा व टिमरनी में फल विक्रेता प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर फलों के सैम्पल लिये। खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेन्द्र कांबले ने बताया कि निरीक्षण के दौरान हरदा में शेख सबदर से आम के 2 सैंपल व आबिद खान से आम का सैंपल तथा कमलेश पाहुजा से किवी, केला, आम, खरबूजा, चीकू व पपीता के सैंपल लिए। इसके अलावा टिमरनी में राजेंद्र फल वाला से संतरा, माल्टा संतरा तथा साईं फ्रूट से केला, अनार, अंगूर व सेबफल के सैंपल लिए। उन्होने बताया कि ये सैंपल खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे जायेंगे तथा जांच बाद रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती ज्योति बंसल भी उपस्थित रहीं।