Harda news : कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग के दल ने खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर नमूने लिये। खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेन्द्र कांबले ने बताया कि दल द्वारा प्रगतिशील स्वसहायता समूह से दूध, तेल, शक्कर व चावल तथा नारी चेतना स्वसहायता समूह से पूड़ी, सब्जी, दलिया, आटा के सेंपल लिए। इसके साथ ही सात्विक डेरी से दूध, मावा, घी व दही के सैम्पल लिये। इसके अलावा सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग के दल ने राजस्थान मिष्ठान से मावा पेड़ा, मावा बर्फी, केशर कतली व मिल्क केक तथा श्रीजी डेरी से दही, पनीर, दूध व मठा के सैंपल लिये। उन्होने बताया कि सभी सैंपल जांच के लिये खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे जायेंगे तथा प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुश्री ’योति बंसल उपस्थित थी।