Harda News : कलेक्टर आदित्य सिंह ने लोक सेवा केन्द्र के संचालन में अनुबंध की शर्तो का पालन न करने पर लोक सेवा केन्द्र सिराली के संचालक भागवत सिंह राजपूत पर 500 रूपये का अर्थदण्ड लगाया है। लोक सेवा केन्द्र संचालकों को चेतावनी दी गई है कि लोक सेवा केन्द्र संचालन के लिये निर्धारित शर्तो के तहत आवेदकों को समय सीमा में चाहे गये दस्तावेज उपलब्ध कराएं अन्यथा भविष्य में भी कार्यवाही की जाएगी। जिला प्रबन्धक लोक सेवा नितिन वर्मा ने बताया कि लोक सेवा केन्द्र संचालकों को सचेत किया गया है कि यदि अब भविष्य में नागरिकों को सेवा प्रदान करने में कोई कमी पाई जायेगी तो लोक सेवा केन्द्र का अनुबंध निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।