Harda News : अनुविभागीय अधिकारी हरदा कुमार शानु देवडिय़ा ने राजस्व पुस्तक परिपत्र के नवीनतम प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर 3 मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। उन्होने बताया कि ग्राम झाड़पा निवासी ममता बाई की जहरीले कीड़े के काटने से मृत्यु होने पर उसके पति अरविन्द चौहान को 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसके अलावा रचिकेत तिवारी की पानी में डूबने के कारण मृत्यु होने पर उसके पिता कमलेश तिवारी को 4 लाख रूपए आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गयी। इसी तरह पलासनेर निवासी देवीप्रसाद यादव की मृत्यु पानी में डूबने से हो गई थी, उसकी पत्नि आशाबाई को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।