Harda News : कलेक्टर आदित्य सिंह ने 4 अलग-अलग प्रकरणों में सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर मृतक के परिजनों को 15-15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। कलेक्टर सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टिमरनी से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर गत दिनों सड़क दुर्घटना में मृतक रामबिलास पिता ईश्वरसिंह निवासी कुकढाल के वैध वारसान संगीता पत्नि रामबिलास निवासी कुकढाल तहसील नया हरसूद को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।
इसके अलावा सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर मृतक विध्या अग्रवाल पत्नि बालकृष्णा निवासी वार्ड क्रमांक 12 टिमरनी के वैध वारसान कार्तिक नारायण आत्मज बालकृष्णा निवासी टिमरनी, मृतक राकेश कौशल पिता सुन्दरलाल कौशल निवासी खिरकिया के वैध वारसान मंजू बेवा राकेश निवासी महात्मा गांधी वार्ड खिरकिया तथा मृतक अभिषेक सिंह राजपूत आत्मज बलराम सिंह राजपूत निवासी टिमरनी के वैध वारसान लक्ष्मी चौहान पत्नि बलराम सिंह चौहान निवासी वार्ड क्रमांक 4 टिमरनी को 15-15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।