Fertilizers are being made available to farmersHarda News

Harda News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर किसानों की आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध कराया जा रहा है। हरदा जिले में कृषि व राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की निगरानी में किसानों को उर्वरक का वितरण किया जा रहा है। उप संचालक कृषि संजय यादव ने बताया कि जिले में रबी वर्ष 2024-25 में किसानों को सुगमता से उर्वरक की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए अद्यतन स्थिति में यूरिया उर्वरक 29497.6 मैट्रिक टन का भंडारण किया गया है, जिसमें से 25437.346 मैट्रिक टन उर्वरक किसानों को वितरण किया जा चुका है तथा 4060.254 मैट्रिक टन जिले में अभी उपलब्ध है। इसी प्रकार डी.ए.पी. उर्वरक 16128.3 मैट्रिक टन का भंडारण किया गया है, जिसमें से 14616.75 मैट्रिक टन उर्वरक किसानों को वितरण किया जा चुका है तथा 1511.55 मैट्रिक टन जिले में उपलब्ध है।

इसी प्रकार एन.पी.के. काम्प्लेक्स उर्वरक 8866.4 मैट्रिक टन का भंडारण किया गया है, जिसमें से 8760.49 मैट्रिक टन उर्वरक कृषकों को वितरण किया जा चुका है तथा 105.91 मैट्रिक टन जिले में उपलब्ध है। उन्होने बताया कि सिंगल सुपर फास्फेट 11570 मैट्रिक टन का भंडारण किया गया है, जिसमें से 10467.91 मैट्रिक टन उर्वरक कृषकों को वितरण किया जा चुका है तथा 1102.09 मैट्रिक टन जिले में उपलब्ध है। इसी तरह म्यूरेट ऑफ पोटाश 900.6 मैट्रिक टन का भंडारण किया गया है, जिसमें से 834.55 मैट्रिक टन उर्वरक कृषकों को वितरण किया जा चुका है तथा 66.05 मैट्रिक टन जिले में उपलब्ध है।