Prime Minister Crop Insurance SchemeHarda News
Harda News : हरदा जिले में खरीफ मौसम में मुख्यतः सोयाबीन, मक्का, अरहर एवं धान फसलों की बोनी कृषको द्वारा की गई है। उपसंचालक कृषि श्री संजय यादव ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ वर्ष 2024 में सोयाबीन, मक्का एवं धान फसल अधिसूचित है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अतिवृष्टि से जलभराव, ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली इत्यादि से व्यक्तिगत फसल नुकसानी होने पर, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत सर्वे के आधार पर कृषक को क्षतिपूर्ति दावा राशि देय है। इन प्राकृतिक आपदाओ से फसल क्षति होने की स्थिति में कृषक को 72 घंटे के अन्दर भारत सरकार के कृषि रक्षक पोर्टल हेल्पलाईन नम्बर 14447 या क्राप इश्योरेंस एप के माध्यम से शिकायत दर्ज कराना अनिवार्य है।