Employment fair will be organized in ITIHarda News

Harda News : निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये शासकीय आईटीआई हरदा में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी लक्ष्मण सिंह सिलोटे ने बताया कि यह मेला 9 जनवरी को प्रात: 11 बजे से आयोजित होगा। मेले में विभिन्न कम्पनियों द्वारा प्रशिक्षुकर्मी, मशीन ऑपरेटर, सेल्स एक्ज्युकेटिव, फील्ड ऑफिसर, बीमा अभिकर्ता के पदों पर बेरोजगार युवक युवतियों की भर्ती की जायेगी।

इस रोजगार मेले में 5 वी, 8वी, 10वी, 12वी, आईटीआई डिप्लोमा, स्नातक व स्नातकोत्तर उत्तीर्ण 18 से 30 वर्ष तक की आयु के युवा भाग ले सकते है। जिला रोजगार अधिकारी सिलोटे ने बताया कि मेले में भाग लेने के इच्छुक युवा अपने सभी मूल दस्तावेज अंकसूची, निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड व परिचय पत्र की फोटोकॉपी तथा 4 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित होकर मेले का लाभ प्राप्त कर सकते है।

मेले में भाग लेने के लिये किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं होगा। रोजगार मेले से संबंधित अधिक जानकारी के लिये कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07577-223655 पर सम्पर्क किया जा सकता है।