Electricity supply will be shut down for one and a half hoursHarda News

Harda News : रविवार 18 अगस्त को सुबह 10 बजें से 11.30 बजे तक 33/11 के व्ही हरदा एवं कृषि उपज मंडी से निर्गमित 11 के व्ही इंदौर रोड, गुप्तेश्वर मंदिर, खेड़ीपूरा, रेलवे, कैंटीन फीडर, सब्जी मंडी और गल्ला मंडी फीडर से संबंधित कॉलोनियों की विद्युत सप्लाई उपकेंद्र पर अति आवश्यक कार्य होने के कारण बंद रहेगी।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री अनूप सक्सेना ने बताया कि जिन कॉलोनियों की विद्युत सप्लाई प्रभावित होगी उनमें सिंधी कॉलोनी, पीपट कॉलोनी, राजधानी कॉलोनी, ड्रीमलैंड कॉलोनी, ब्रजधाम कॉलोनी, रोनक विहार, घंटा घर क्षेत्र, अभिषेक ग्रीन वैली, खेड़ीपुरा, मानपुरा, इमलीपुरा, बाहेती कॉलोनी, फाइल वार्ड, पीलिया खाल, सिविल लाइन, खंडवा बायपास, कोर्ट, बस स्टैंड, जोशी कॉलोनी, इंडस्ट्रियल क्षेत्र, शर्मा कॉलोनी, शकूर कॉलोनी, शिवम् वाटिका, गुर्जर बोर्डिंग इंद्रलोक कॉलोनी शामिल हैं।