Harda News : कल दिनांक 06.02.25 को सुबह 10 बजें से दोपहर 2 बजे तक 11 के व्ही रेलवे एवं दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक 11केवी सब्जी मंडी फीडर से संबंधित कॉलोनियों की विद्युत सप्लाई फीडर पर मेंटेनेंस कार्य होने के कारण बंद रहेगी चौबे कॉलोनी,बस स्टैंड,गुर्जर बोर्डिंग,महाराणा प्रताप कॉलोनी, जोशी कॉलोनी, ब्रह्मलोक कॉलोनी,बाहेती कॉलोनी,फाइल वार्ड, पीलियाखाल, आदि।