Harda News : स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर हरदा जिले के वारिष्ठ नागरिकों के लिए जिला अस्पताल में एक अलग से वार्ड की शुरूआत की गई है। इस वार्ड में वारिष्ठ नागरिकों के इजाज की सारी सुविधा दी जाएगी। एक वक्त होता है जब वारिष्ठ नागरिकों बीमार होने पर ज्यादा ध्यान दिये जाने की अवश्यकता होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए। हरदा जिला अस्पताल में नया वार्ड बनाया गया है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हरदा के जिला अस्पताल को वृद्धजन वार्ड की सौगात मिली। इस वृद्धजन वार्ड का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेडिया ने किया। इस अवसर सिविल सर्जन डॉ. मनीष शर्मा एवं जिला अस्पताल के अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे। डॉ. शर्मा ने बताया कि इस 10 बिस्तरीय वार्ड की लागत लगभग 15 लाख रूपये है। उन्होने बताया कि इस वार्ड में वृद्धजनों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है। उनके आवश्यक सामान रखने के लिये लॉकर तथा विशेष सुविधा युक्त टायलेट की व्यवस्था इस वार्ड में वृद्धजनों के लिये की गई है।