Does being from a political party give one a license to do illegal work?Harda News

Harda News : फतेहपुर उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने अभी हाल ही में जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चुस्त एवं दुरुस्त करने का काम जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी करेंगे वहीं उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जनपद में चल रहे बिना पंजीयन अस्पताल तथा नर्सिंग होम के ऊपर कड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध अस्पताल चलाने वाले संचालक को जेल की सलाखों के पीछे भेजने की भी बात कही थी वही जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी जनपद का कार्य भार संभालने के बाद जनपद में ताबड़तोड़ छापेमारी कर अवैध नर्सिंग होम को बंद करने के काम में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

वही सवाल यह खड़ा होता है कि जनपद मुख्यालय से महज कुछ ही दूरी पर सरकारी डाक बंगले के पहले बिना पंजीयन बिना फायर एनओसी जारी हुए आकाश नर्सिंग होम दिनदहाड़े संचालित हो रहा है जिस रास्ते से जनपद के सक्षम अधिकारी समेत तमाम राजनीतिक दल के लोगों का आवागमन जारी रहता है और ऐसा ना हो कि आने जाने वाले सक्षम अधिकारी व राजनीतिक दल के लोगों के निगाह आकाश नर्सिंग होम में ना पड़ी हो फिर भी धड़ल्ले से संचालित हो रहा आकाश नर्सिंग होम वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह नर्सिंग होम का पंजीयन पिछले कई वर्ष पूर्व इंस्पायर हो चुका है।

जिसका रिनवल आज तक नहीं किया गया यह नर्सिंग होम संचालक अपने आप को एक राष्ट्रीय पार्टी का नेता भी बताता है पिछले कई सालों में बिल्डिंग बदलकर नर्सिंग होम संचालित कर रहा है। हालांकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी से इस मामले में बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले को संज्ञान में लिया गया है। जल्द ही ऐसे नर्सिंग होम क्यों चीज करने का काम किया जाएगा क्या इसी तरीके उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के दिशा निर्देश की धज्जियां उड़ती रहेगी।
* बिना पंजीयन बिना फायर एनओसी के संचालित हो रहा आकाश नर्सिंग होम
* आकाश नर्सिंग होम का संचालक अवैध अस्पताल संचालित कर अपने आप को बताता है एक राष्ट्रीय पार्टी का एक जिम्मेदार नेता
* जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की नजरों से आखिरकार कैसे ओझल रहा आकाश नर्सिंग होम