Diwali's splendor prevails in Harda city's marketHarda News

Harda News : दीपावली का त्यौहार नजदीक आ रहा है और लोग दिपावली की तैयारियों में मशगूल है सभी लोग अपने घर और दुकानों की साफ-सफाई कर रहे है। हरदा शहर का मार्केट दीपावली के लिए तैयार हो चुका है। सभी दुकानदारों ने दीपावली के समान से दुकानों को सजाया हुआ है। और घरों में सजाने के लिए नई नई वैरायटी का समान दुकानों पर उपलब्ध है, दुकानों को फूलमालाओं गजरे और तोरण से सजाया है। रोडों पर दिपावली के मौके पर दिये और दिपावली के समान की अस्थाई दुकाने भी बड़ी संख्या में लगी है। हरदा के कपड़ा बाजार दुकानदारों ने नई-नई वैरायटी के कपड़े लाये है। बाजार में दिपावली के चलते खुब भीड़भाड़ हो रही है लोग दिपावली के लिए नए कपड़ें पूजा का समान और घरेलु समान की खरीदारी करते नजर आ रहे है।

इस बार दिपावली पर इलेक्ट्रानिक समानों की खुब डिमांड है दुकानदारों ने लेटेस्ट वैयरायटी के झूमर लायटिंग सिरीज और कई प्रकार की इलेक्ट्रानिक एक्सरसीरीज से अपनी दुकानों को सजाया हुआ है। रंगोली और मिठाई में भी अलग-अलग वैयरायटि उपलटब्ध है। वहीं इलेक्ट्रानिक समानों की भी खूब खरीदी हो रही है लोग टीवी रेफिजेरेटर वासिंग मशीन खरीद रहे है।

गाडिय़ों की खरीदी पर दुकानदारों द्वारा ग्राहाकों को लुभाने के लिए विशेष ऑफर और डिस्कांउट दिया जा रहा है मोटर सायकल स्कूटी की ज्यादा डिमांड मार्केट में देखने को मिली रही है।