Divisional Commissioner Tiwari held discussions with the farmersHarda News

Harda News : नर्मदापुरम संभाग के आयुक्त के.जी. तिवारी ने जिले की खिरकिया तहसील के दूरस्थ ग्राम पाहनपाट का दौरा कर किसान के खेतों तक जाकर नहरों से सिंचाई की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होने खंडवा जिले की सीमा पर स्थित पाहनपाट ग्राम के किसानों से चर्चा कर विद्युत आपूर्ति और सिंचाई व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली।

भ्रमण के दौरान कलेक्टर आदित्य सिंह व संयुक्त आयुक्त जी.सी. दौहर भी मौजूद थे। पाहनपाट के किसान राहुल राजपूत ने कमिश्नर तिवारी को बताया कि उसका खेत नहर के सबसे अंतिम छोर पर स्थित है, फिर भी उसके खेत तक सिंचाई के लिए नहर के माध्यम से पर्याप्त पानी आ रहा है।

ग्राम पाहनपाट के किसानों ने गांव तक सडक़ निर्माण की मांग की, जिस पर कलेक्टर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत पाहनपाट ग्राम तक के लिये सडक़ निर्माण कार्य स्वीकृत हो गया है। कुछ ही दिनों में निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
अंतिम छोर के खेत तक नहर से पहुँचाएं पानी

कमिश्नर तिवारी ने इससे पूर्व ग्राम छिदगांव मेल में नहर से सिंचाई व्यवस्था का जायजा लिया और उपस्थित अधिकारियों तथा किसानों से चर्चा की। मसनगांव के किसानों ने कमिश्नर तिवारी से अनुरोध किया कि उनके गांव को शहीद ईलाब सिंह सिंचाई परियोजना में शामिल किया जाए तो आसपास के गांवों के किसानों के खेतों की सिंचाई व्यवस्था सुधर जाएगी।

कमिश्नर तिवारी ने किसानों से विद्युत आपूर्ति और खाद की उपलब्धता के संबंध में भी पूछताछ की। उन्होने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ओसरा बंदी लागू कर ऐलान क्षेत्र के सभी किसानो के खेतों तक सिंचाई के लिये नहर के माध्यम से पानी पहुँचाने की व्यवस्था की जाए।

इस अवसर पर जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता नर्मदापुरम संभाग आर.आर. मीणा, एसडीएम अशोक डेहरिया, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन डी.के. सिंह एवं कार्यपालन यंत्री सुश्री सोनम वाजपेयी सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।

कमिश्नर तिवारी ने ग्राम बारंगी में भी किसानों से चर्चा की। किसानों ने बताया कि उन्होने गेहूँ और चने की फसल बोई है। सिंचाई के लिये पर्याप्त पानी मिल रहा है। आगे भी इसी तरह कुछ दिन और पानी मिल जाएगा तो फसल बहुत अच्छी होगी।