Harda news: District Magistrate Aditya Singh orders transfer of 4 accused to the districtHarda news

Harda news:  कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आदित्य सिंह ने पुलिस अधीक्षक के आधार पर कुल 4 आरोपियों को 6 – 6 माह के लिए जिला बदर करने के आदेश जारी किए हैं। इन आरोपियों पर जिले के पुलिस थानों में विभिन्न अपराध दर्ज हैं।

जिन 4 आरोपियों को जिला बदर किया गया है, उनमें कृष्णा पिता दारासिंह कुचबंदिया निवासी वार्ड क्रमांक 5 खिरकिया थाना छीपाबड़, आशीष पिता राजेश राजपूत निवासी ग्राम नयागांव थाना टिमरनी, मनीष पिता मांगीलाल तंवर निवासी रहटगांव थाना रहटगांव व परमानंद पिता गोकुल प्रसाद विश्नोई निवासी ग्राम रेवापुर थाना सिविल लाइन हरदा शामिल है।

जिला बदर की 6 माह की अवधि में ये आरोपी न केवल हरदा जिले की सीमा में, साथ ही पड़ोसी जिले खंडवा, नर्मदापुरम, बैतूल, सीहोर और देवास जिलों की सीमा में भी प्रवेश नहीं कर सकेंगे।