Harda News : भारत सरकार की एडिप योजना के तहत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम पालिटेक्निक कालेज हरदा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एडिप योजना के तहत चयनित कुल 137 द्विव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्रायसिकल, ट्राईसिकल, व्हील चेयर, बैशाखी, वाकिंग स्टिक , ब्लाईड स्टिक, सी.पी. चेयर, श्रवण यंत्र, सहित अन्य उपकरण वितरित किये गये।
कार्यक्रम में एडिप योजना के तहत ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा स्वरोजगार के लिये 8 स्वसहायता समूहों को कुल 20 लाख रूपये की आर्थिक सहायता वितरित की गई। इस दौरान जय संतोष स्वसहायता समूह मनियाखेड़ी को 1.50 लाख रूपये, जय सिंगाजी स्वसहायता समूहत खरतलाय को 2.70 लाख रूपये, दुर्गा स्वसहायता समूह सक्तापुर को 3 लाख रूपये, माँ नर्मदा स्व सहायता समूह पोखरनी को 1.50 लाख रूपये, गंगा स्व सहायता समूह पोखरनी को 3 लाख रूपये, शिवाय स्वसहायता समूह पोखरनी को 1.50 लाख रूपये, हरिओम आजीविका समूह को 5.30 लाख रूपये तथा जन्नत आजीविका समूह हंडिया को 1.50 लाख रूपये की सहायता राशि वितरित की गई।
कार्यक्रम में विधायक डॉ. दोगने, भाजपा जिलाध्यक्ष वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष शाह सहित उपस्थित अतिथियों ने सभी दिव्यागजन हितग्राहियों को शुभकामनाएं दी। उन्होने सभी से शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।