Made by students of ATL LabHarda News

Harda News : नगर के सरस्वती विद्या मंदिर में नीति आयोग भारत सरकार द्वारा प्रदत्त अटल टिंकरिंग लैब के छात्रों द्वारा बनाये गए प्रोजेक्ट का IIT दिल्ली में प्रदर्शन हुआ। विद्या भारती और उन्नत भारत अभियान के संयुक्त तत्वाधान में इस वर्ष आयोजित तीन दिवसीय टेकेथान 2024 का समापन 11 नवंबर को IIT दिल्ली में सम्पन्न हुआ इस प्रतियोगिता में विद्या भारती के संपूर्ण भारत मे चलने वाले लगभग 507 अटल टिंकरिंग लैब के छात्रों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये छात्रों को जुलाई अगस्त और सितंबर माह में अलग-अलग विषयों पर प्रोजेक्ट तैयार करके उसका 2 मिनिट का वीडियो बनाकर सबमिट करना था।

इस तरह हर माह से टॉप 30 और सिंतबर माह से टॉप 40 को मिलाकर टॉप 100 टीमो को चुना गया था। नगर के अटल लैब से तीन टीमो का चयन इस प्रतियोगिता के लिए हुआ था। जिसमे छात्र सिद्धेश गोडबोले ने वेस्ट वाटर मैनेजमेंट पर छात्र हर्षित गौर ने कस्टमाइज्ड फैशन वियरेबल और छात्र सोहम बैरागी ने सोलर पावर व्हीकल थीम पर अपने प्रोजेक्ट तैयार किये थे।छात्रों के द्वारा बनाये गए प्रोजेक्ट का अवलोकन डॉ अभय जेरे मुख्य नवाचार अधिकारी भारत सरकार एवं अटल इनोवेशन मिशन नीति आयोग की टीम के सदस्यों के द्वारा भी किया गया। अवलोकन के दौरान IIT दिल्ली के विभिन्न विभागों के विभागध्यक्षो ने भी छात्रों को अपने प्रोजेक्ट को और बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए है। छात्रों को इस उपलब्धि पर विशेष सर्टीफिकेट भी प्राप्त हुए है।

अटल लैब के इंचार्ज इंजी. चेतन सोलंकी ने बताया कि कस्टमाइज्ड फैशन वियरेबल थीम के ऊपर बनाये गए प्रोजेक्ट को कार्यक्रम की विशेष अतिथि श्री मति दिव्या जी द्वारा मार्केट रेडी प्रोडक्ट की श्रेणी में रखा गया और कार्यक्रम के समापन पर महिलाओं के उपयोग में आने वाले इयररिंग्ज को पहले ग्राहक के रूप में छात्र से क्रय कर लिया।उनके द्वारा छात्र को 51 रुपये की राशि भी दी गयी। उनके द्वारा इस प्रोडक्ट को मार्केट में ले जाने के विषय मे भी जानकारी दी गयी। छात्र के द्वारा चश्मे की फ्रेम का भी 3D डिज़ाइन बनाया गया और लैब के 3D प्रिंटर द्वारा प्रिंट किया गया। इस उपलब्धि पर विद्यालय समिति के व्यवस्थापक श्री राजेश जैन, कोषाध्यक्ष डॉ विवेक भुस्कुटे एवं विद्यालय के प्राचार्य  भवानी शंकर पाराशर ने छात्रों को बधाई दी है।