State Congress Committee President Jitu PatwariHarda News

Harda News : एकदिवसीय दौरे पर हरदा पधारे मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री व राघोगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह का समस्त कांग्रेसजनों द्वारा जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। सर्वप्रथम छिपानेर में कांग्रेसजनो द्वारा प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं विधायक जयवर्धन सिंह को सोयाबीन की माला पहनाकर स्वागत किया एवं सोयाबीन के भाव 06 हजार करने की मांग की गई। जिस पर जीतू पटवारी द्वारा कहा गया कि वह भी किसानों उक्त मांग के समर्थन में प्रदेश स्तर पर अभियान चलाएंगे और जब तक सरकार किसानों की मांग के अनुरूप सोयाबीन का भाव 06 हजार नही करती तब तक लड़ाई जारी रखेंगे। इसके पश्चात वह समस्त कांग्रेसजनों के साथ मिलकर ग्राम खुदिया पहुंचे जहां पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्व. अजय शाह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके साथ हरदा विधायक डॉ. दोगने एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल सहित हजारों की संख्या में कांग्रेसजन एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे