Commissioner praised the Hriday Abhiyan and Dant Shakti Abhiyan of Harda districtHarda news

Harda news : कलेक्टर आदित्य सिंह ने बैठक में कमिश्नर तिवारी को जिले में हाल ही में प्रारम्भ किये गये हृदय अभियान के बारे में बताया कि जिले के चयनित 50 ग्रामों में महिलाओं एवं 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों के शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य सहित समग्र विकास के लिये जिला प्रशासन इस माह से विशेष अभियान प्रारम्भ किया गया है।

इस अभियान के तहत बच्चों की शिक्षा व स्वास्थ्य तथा महिलाओं के स्वास्थ्य व स्वरोजगार सहित उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा तथा शिशु एवं मातृ मृत्यु दर को कम करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होने बताया कि गर्भावस्था की शुरूआत में ही महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर हाई रिस्क महिलाओं को चिन्हित कर उनके उपचार व टीकाकरण की विशेष व्यवस्था की जाएगी तथा शासकीय अस्पताल में ही उनके प्रसव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

कलेक्टरआदित्य सिंह ने बताया कि बच्चों में टूथ ब्रशिंग की आदत विकसित कर दंत सुरक्षा के लिये दंत शक्ति अभियान प्रारम्भ किया गया है। भारत सरकार ने यह कार्यक्रम पायलट प्रोजेक्ट के रूप में हरदा जिले में प्रारम्भ किया है। इन दोनों अभियान के लिये कमिश्नर तिवारी ने जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की।