Collector Singh visited remote villagesHarda News

Harda News : कलेक्टर आदित्य सिंह ने शुक्रवार को जिले के दूरस्थ ग्राम रातामाटी, बिटिया, जूनापानी व मालेगांव का दौरा किया और वहां के ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी और समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर सिंह ने ग्राम जूनापानी के स्कूल का निरीक्षण किया तथा स्कूल भवन की छत मरम्मत बनाने के लिये ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने स्कूल के नये भवन निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने के लिये भी कहा। उन्होने स्कूल के किचन शेड का भी निरीक्षण किया और तैयार हो रहे मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता परखी।

आंगनवाड़ी के बच्चों को टॉफी बिस्किट वितरित किये

कलेक्टर सिंह ने भ्रमण के दौरान ग्राम जूनापानी के आंगनवाड़ी केन्द्र में बच्चों से पोषण आहार वितरण के संबंध में पूछताछ की। कलेक्टर सिंह ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से आंगनवाड़ी के बच्चों के टीकाकरण के संबंध में जानकारी भी ली। इस दौरान उन्होंने आंगनवाड़ी के बच्चों को टॉफी और बिस्किट वितरित किए। कलेक्टर सिंह ने अधिकारियों को ग्राम जूनापानी में ग्रामीणों की राजस्व विभाग संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए अलग से शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि अब रातामाटी तक पक्का डामरीकृत मार्ग हो गया है, जिससे उन्हें आने जाने में समस्या नहीं रहेगी। उन्होंने जूनापानी की उचित मूल्य की दुकान का भी निरीक्षण किया।

रविवार को बिटिया में ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिये शिविर लगाने के दिये निर्देश

कलेक्टर सिंह ने प्राथमिक विद्यालय बिटिया का निरीक्षण किया। उन्होंने विकासखंड स्त्रोत समन्वय को निर्देश दिए कि हर माह में कम से कम एक बार बिटिया और रातामाटी जैसे दूरस्थ ग्रामों का दौरा कर स्कूलों का निरीक्षण करें। उन्होंने ग्राम बिटिया की उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया। कलेक्टर सिंह ने जनपद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए कि रविवार को ग्राम बिटिया में शिविर लगाकर ग्रामीणों के आधार पंजीयन और आधार अपडेट करने जैसी समस्याओं का निराकरण कराएं। उन्होंने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को भी इस शिविर में उपस्थित रहकर ग्रामीणों की विद्युत आपूर्ति संबंधी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर सिंह ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दिए कि ग्राम बिटिया के सभी बस्तियों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने ग्राम बिटिया की आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर बच्चों के टीकाकरण और पोषण आहार वितरण की जानकारी ली तथा महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर को निर्देश दिए कि गांव के कुपोषित बच्चों को पास के पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराएं ताकि उनका उपचार किया जा सके।