Collector Singh celebrated Shivaratri in CharuwaHarda News

Harda News : कलेक्टर आदित्य सिंह ने पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के साथ चारूवा पहुँचकर शिवरात्रि मेले की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम खिरकिया अशोक डेहरिया व तहसीलदार सहित विभिन्न अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को शिवरात्रि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, चिकित्सा व्यवस्था, साफ-सफाई व प्रकाश व्यवस्था सहित सभी आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए, ताकि मेले में शिवरात्रि के अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। इसके अलावा कलेक्टर सिंह उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मेले में सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी रखी जाए तथा वाहन पार्किंग की बेहतर व्यवस्था की जाए।