Collector Singh visited the patients in the hospital premisesHarda News

Harda news : कलेक्टर आदित्य सिंह ने गुरुवार सुबह 7.30 बजे से जिला अस्पताल हरदा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन नए भवन का भी निर्माण कार्य देखा और निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए कि अगले 3 माह में भवन निर्माण का शेष कार्य पूर्ण किया जाए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह और पी.आई.यू. के कार्यपालन यंत्री भी उनके साथ थे।

कलेक्टर सिंह ने अस्पताल निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला प्रबंधक की अनुपस्थिति पर नाराजगी प्रकट की और उनका वेतन काटने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के इंजीनियर के विरुद्ध भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला अस्पताल के प्रबंधक का वेतन काटने के निर्देश भी दिए।

कलेक्टर सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि अस्पताल के बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम से डॉक्टर्स एवं कर्मचारियों की उपस्थिति की जानकारी प्रतिदिन सुबह 8.30 बजे और रात्रि की शिफ्ट की रात्रि 8.30 बजे तक प्रतिदिन भिजवाएं। उन्होंने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई का कार्य प्रतिदिन सुबह जल्दी शुरु करवाने के निर्देश भी अस्पताल के जिला प्रबंधक को दिए।

कलेक्टर सिंह ने अस्पताल परिसर में मरीजों की सुविधा के लिए नए वाटर फिल्टर और वाटर कूलर की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने अस्पताल के सीसीटीवी कंट्रोल रुम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि पब्लिक एनाउंसिंग सिस्टम हमेशा चालू रहे, ताकि कोई भी सूचना तत्काल अस्पताल परिसर के प्रत्येक क्षेत्र में तुरंत पहुंचाई जा सके।

कलेक्टर सिंह ने अस्पताल भवन के सभी वार्डों और अन्य सभी कमरों की खिड़कियों में मच्छरों से बचाव के लिए जाली लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने ट्रामा सेंटर और आईसीयू वार्ड का भी निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आईसीयू वार्ड में 2 वेंटिलेटर की सुविधा भी उपलब्ध है।

कलेक्टर सिंह ने अस्पताल परिसर में मरीजों के परिजनों के रुकने के लिए रेन बसेरा की व्यवस्था हेतु प्लानिंग करने के निर्देश भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। उन्होंने अस्पताल परिसर में स्थित ब्लड बैंक, पैथोलॉजी, ऑपरेशन थिएटर, प्रसूति ग्रह, पोषण पुनर्वास केंद्र का भी निरीक्षण किया।

कलेक्टर सिंह ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि जिला अस्पताल के रिसेप्शन सेंटर पर हमेशा कर्मचारी तैनात रहे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को गुणवत्तायुक्त चाय, नाश्ता और भोजन निर्धारित समय पर मिले यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने डॉ. राजेश पाटनी को सचेत किया कि 15 दिवस की समय सीमा में अस्पताल की सभी व्यवस्थाएं सुधारें, अन्यथा कार्यवाही की जाएगी।

कलेक्टर सिंह ने जिला अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन अस्पताल भवन में अग्निशमन व्यवस्था, भवन के आसपास वाहन पार्किंग व्यवस्था के संबंध में भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में स्थित मंदिर के पास स्थित बगीचे को और अच्छी तरह विकसित किया जाए।