Collector Siddharth Jain visited the district hospitalHarda News

Harda News : कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने गुरूवार को जिला अस्पताल हरदा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन नए भवन का भी निर्माण कार्य देखा और निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए कि शेष कार्य शीघ्रता से पूर्ण करें। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह भी मौजूद थे।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर जैन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि अस्पताल में निर्धारित समय पर कर्मचारियों व डॉक्टर्स की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई का कार्य प्रतिदिन सुबह जल्दी शुरु करवाने के निर्देश भी दिए।

कलेक्टर जैन ने अस्पताल परिसर में स्थित ब्लड बैंक, पैथोलॉजी, नया ऑपरेशन थिएटर, प्रसूति ग्रह, पोषण पुनर्वास केंद्र का भी निरीक्षण किया। नये ऑपरेशन थिएटर का शेष कार्य शीघ्रता से पूर्ण कर चालू कराने के निर्देश दिये। उन्होने पोषण पुनर्वास केन्द्र में बच्चों को दिये जाने वाले डाइट चार्ट का अवलोकन किया तथा उपस्थित कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

उन्होने ब्लड बैंक में उपलब्ध स्टॉक की जानकारी भी ली। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को गुणवत्तायुक्त चाय, नाश्ता और भोजन निर्धारित समय पर मिले यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होने भर्ती मरीजों के परिजनों से चर्चा कर चाय, नाश्ता व भोजन की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली।