Harda News : कलेक्टर सिंह ने ग्राम मालेगांव के मिडिल स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन वितरण और नि:शुल्क पुस्तक वितरण की जानकारी बच्चों से चर्चा कर ली। ग्राम मालेगांव के आंगनवाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों को ट्रॉफी एवं बिस्किट वितरित किए और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को निर्देश दिए कि कुपोषित बच्चों को मोरिंगा पाउडर और मिल्क पाउडर नियमित रूप से दें ताकि उनका कुपोषण दूर हो सके। ग्राम मालेगांव के भ्रमण के दौरान स्कूल के अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कार्य अधूरा पाया गया, जिस पर कलेक्टर सिंह ने नाराजगी प्रकट की और पंचायत सचिव के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए।