Colorful pictures for kids to study while playingHarda News

Harda News : कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में े कलेक्टर आदित्य सिंह ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले में संचालित पीएम स्कूलों का नियमित निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं की लगातार मॉनिटरिंग करें और इन स्कूलों में विद्यार्थियों के लिये सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराएं। कलेक्टर सिंह ने सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये कि हर सप्ताह पीएम स्कूल का निरीक्षण किया जाए और निरीक्षण पंजी में टीप दर्ज करें।

कलेक्टर सिंह ने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये कि बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाई के लिये रंगीन चित्रों के माध्यम से शिक्षित करें। उन्होने कहा कि प्री-प्रायमरी ‘‘अरूण कक्षा’’ के सभी विद्यार्थियों की समग्र आईडी अगले एक सप्ताह में बनवायें।

विभागीय योजनाओं की सही जानकारी न देने पर तीनों विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर सिंह ने बैठक में दिये। जिला शिक्षा अधिकारी ने बैठक में बताया कि जिले में कुल 6 पीएम विद्यालय स्वीकृत है जोकि सिराली, कायदा, चौकड़ी, खिरकिया, टेमागांव व हंडिया में संचालित हैं। इन स्कूलों में कुल 1847 विद्यार्थी पंजीबद्ध है। इनमें से हंडिया, चौकड़ी व टेमागांव के स्कूल के लिये 16.30-16.30 लाख रूपये लागत के अतिरिक्त कक्ष स्वीकृत हो गये है। निर्माण कार्य के लिये टेण्डर प्रक्रिया जारी है।