Harda News : कलेक्टर आदित्य सिंह ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होने निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने तथा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के उपयंत्रियों को अधिक से अधिक भ्रमण कर निर्माण कार्यों की प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिये। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा भी मौजूद थे।
कलेक्टर सिंह ने विभागीय कार्यों में रूचि न लेने पर ग्राम रेलवा, रातातलाई के ग्राम रोजगार सहायक की सेवा समाप्ति के लिये कार्यवाही प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होने ग्राम कांकड़दा, मांगरूल व साल्याखेड़ी के पंचायत सचिवों की दो दो वेतन वृद्धि रोकने के लिये भी कहा। उन्होने ग्राम रोजगार सहायकों और पंचायत सचिवों के कार्य की नियमित रूप से मॉनिटरिंग न करने पर जनपद हरदा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिये।
कलेक्टर सिंह ने मुख्यालय पर न रहने वाले उपयंत्रियों को सचेत किया कि यदि अगले 3 दिनों में मुख्यालय पर रहना प्रारम्भ नहीं करेंगे तो संविदा समाप्ति की कार्यवाही की जाएगी। उन्होने विभागीय कार्यों में संतोषजनक प्रगति न पाये जाने पर जनपद पंचायत खिरकिया के सहायक परियोजना अधिकारी की सेवा समाप्ति की कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिये। उन्होने जिला पंचायत के स्थापना लिपिक का 15 दिन का वेतन काटने के निर्देश भी बैठक में दिये।
कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिये कि सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, एसडीओ आरईएस व सभी उपयंत्री सुबह जल्दी भ्रमण पर निकलें और निर्माण कार्यों का निरीक्षण करें। उन्होने सभी पंचायत सचिवों के माध्यम से एक पौधा माँ के नाम अभियान के तहत लगाये गये पौधों के फोटो वायु दूत एप पर अपलोड कराने के लिये भी कहा। उन्होने निर्देश दिये कि मध्यान्ह भोजन शासन द्वारा निर्धारित मीनू अनुसार ही बनाया जाए और जनपद के सीईओ व ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के यंत्री स्कूलों में इसका निरीक्षण भी करें। कलेक्टर सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बनाये गये सामुदायिक स्वच्छता परिसरों में ताले न डले रहें बल्कि ये परिसर ग्रामीणों के उपयोग में आयें, यह सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर सिंह ने जल गंगा संवर्द्धन अभियान के तहत संचालित कार्यों की भी समीक्षा की और सीएम हेल्पलाइन में विभागीय रैंकिंग सुधारने के निर्देश दिये। उन्होने ग्राम गोराखाल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की कार्य योजना बनाने के निर्देश भी बैठक में दिये। उन्होने कहा कि सभी पंचायत भवन प्रात: 9.30 बजे अनिवार्य रूप से खुल जाएं, यह सुनिश्चित किया जाए।