Collector Aditya Singh visited the remote area villagesHarda News

Harda News : कलेक्टर आदित्य सिंह ने टिमरनी विकासखण्ड के दूरस्थ आदिवासी क्षेत्र के ग्रामों का दौरा कर वहां संचालित शासकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने टेमरूबहार, ऊँचाबरारी, बोरी व बड़वानी गांव के स्कूल, अस्पताल, छात्रावास और आंगनवाड़ी केन्द्रों की व्यवस्थाएं देखीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को व्यवस्थाओं में सुधार के लिये निर्देश दिये।

होस्टल का सीसीटीवी कैमरे सुधरवाने व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु पुस्तकें खरीदने के निर्देश

कलेक्टर सिंह ने ग्राम बोरी के हायर सेकण्ड्री स्कूल में विद्यार्थियों से चर्चा की। विद्यार्थियों ने बताया कि आसपास के गांव से पैदल आना पड़ता है तथा साइकिल अभी तक नहीं मिली है। इस पर उन्होने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी से नि:शुल्क साइकिल वितरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होने स्कूल में कक्षों की कमी को ध्यान में रखते हुए प्राचार्य के चेम्बर को खाली कराकर उसमें पुस्तकालय व विज्ञान प्रयोगशाला आज से ही प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। ग्राम बोरी के छात्रावास के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सिंह ने भवन की रंगाई पुताई कराने तथा बच्चों के लिये प्रतियोगी परीक्षाओं संबंधी पुस्तकों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान होस्टल के सीसीटीवी कैमरे बंद पाये गये, जिस पर उन्होने नाराजगी प्रगट की तथा कैमरे सुधरवाने के निर्देश दिये।

आंगनवाड़ी व अस्पताल भवन की रिपेयरिंग के दिये निर्देश

कलेक्टर सिंह ने ग्राम बोरी की माध्यमिक शाला और आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण भी किया तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को वहां की व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिये। ग्राम बोरी के उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन की रिपेयरिंग कराने तथा नये भवन निर्माण के लिये प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश कलेक्टर सिंह ने दिये। उन्होने ग्राम ऊँचाबरारी के आंगनवाड़ी भवन की रिपेयरिंग कराने के लिये भी जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री चेतना पाटिल को निर्देश दिये। कलेक्टर सिंह ने गवासेन टेमरूबहार मार्ग से सलाई ठेका तक ढाई किलोमीटर लम्बे निर्माणाधीन सडक़ मार्ग का निरीक्षण भी किया और समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।

बच्चों को खाने के पहले हाथ धोने और खाने के बाद टूथ ब्रश करने की सीख दी

कलेक्टर सिंह ने टेमरूबहार के स्कूल का भी निरीक्षण किया, जहां ‘‘दन्त शक्ति’’ अभियान के तहत बच्चे मध्यान्ह भोजन के बाद स्कूली विद्यार्थी टूथ ब्रशिंग कर दांतों की सफाई कर रहे थे। कलेक्टर सिंह ने बच्चों को नियमित रूप से खाने से पहले हाथ धोने तथा खाने के बाद सुबह शाम टूथ ब्रशिंग कर दांत नियमित रूप से साफ करने की सीख दी। उन्होने शिक्षकों को निर्देश दिये कि बच्चों में साफ-सफाई की आदत विकसित करें।