Harda News : सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराएं। संबंधित शिकायतकर्ता से अधिकारी खुद बात करें तथा आवेदक की समस्या के निराकरण होने पर शिकायत को बंद कराएं। यह निर्देश कलेक्टर आदित्य सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये। बैठक में जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती सविता झानिया, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा व डिप्टी कलेक्टर संजीव नागू भी उपस्थित थे। सभी एसडीएम, तहसीलदार व जनपद पंचायतो के सीईओ बैठक में वर्चुअली शामिल हुए।
बैंकिंग करस्पोंडेंट ग्रामीण क्षेत्र का नियमित दौरा करें
कलेक्टर आदित्य सिंह ने बैठक में लीड बैंक प्रबन्धक को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत बैंकिंग करस्पोंडेंट को सक्रिय करेें तथा उन्हें ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधाएं गांव में उपलब्ध कराने के लिये निर्देशित करें। उन्होने कहा कि बैंकिंग करस्पोंडेंट का मासिक भ्रमण कार्यक्रम तैयार कर उसका प्रचार-प्रसार करें ताकि ग्रामीणों को मालूम रहे कि वह कब आएगा।
शहरी क्षेत्रों में सभी बड़े भवनों का फायर सेफ्टी ऑडिट कराएं
कलेक्टर आदित्य सिंह ने मुख्य नगर पालिका अधिकारियों व जनपद पंचायतों के सीईओ को निर्देश दिये कि मृत एवं पलायन कर चुके हितग्राहियों के नाम सामाजिक सुरक्षा पेंशन व अन्य योजनाओं से काटे जाएं। उन्होने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिये कि बड़े-बड़े भवनों, शॉपिंग मॉल, नर्सिंग होम व प्रायवेट स्कूलों का फायर सेफ्टी ऑडिट कराएं तथा शहरी क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को प्रतिबंधित करने के संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देशों का पालन कराएं।
अस्पताल, स्कूल, आंगनवाड़ी व छात्रावासों का नियमित निरीक्षण करें
कलेक्टर आदित्य सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित अस्पताल, स्कूल, आंगनवाड़ी केन्द्र व छात्रावासों का नियमित रूप से निरीक्षण करें तथा निरीक्षण प्रतिवेदन कलेक्ट्रेट भिजवाएं। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने कार्यालयों के विद्युत देयकों का लंबित भुगतान कराएं और भविष्य में नियमित रूप से कार्यालयों के विद्युत देयकों का भुगतान होता रहे, यह सुनिश्चित करें।
‘‘हमारा शौचालय-हमारा सम्मान’’ अभियान के बारे में बताया
विश्व शौचालय दिवस 19 नवम्बर को मनाया जाएगा। इस अवसर पर 19 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक ‘‘हमारा शौचालय-हमारा सम्मान’’ अभियान आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र का वितरण किया जाएगा और सफाई मित्रों का सम्मान किया जाएगा।
डाक जीवन बीमा योजना के संबंध में जानकारी दी
बैठक में डाक विभाग के अधिकारियों ने डाक जीवन बीमा योजना तथा सुकन्या समृद्धि योजना सहित पोस्ट ऑफिस से संबंधित अन्य सभी योजनाओं के संबंध में प्रेजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी और इन योजनाओं का लाभ उठाने का अनुरोध किया।
