CMHO Dr. Singh planted trees in the officeHarda news

Harda news : जिले के गठन दिवस के अवसर पर ‘‘एक पौधा माँ के नाम’’ कार्यक्रम के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह ने कार्यालय के केम्पस में अशोक का पौधा लगाकर विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को संपूर्ण स्वा आईसीसीस्थ्य संस्थाओं में पौधरोपण करने के निर्देश दिये।

सीएमचओ डॉ. सिंह ने बताया कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने व प्रकृति को प्राणवायु से समृद्ध करने के लिये अंकुर योजना लागू की है। इसमे पौधरोपण करने वाले प्रतिभागियों को गूगल प्ले स्टोर से वायुदूत एप डाउनलोड कर पंजीयन करना होगा। प्रतिभागियों को स्वयं के संसाधन से कम से कम एक पौधा का रोपण कर पौधे की फोटो एप के माध्यम से अपलोड करनी होगी।