Construction of CM Rise School Khirkiya buildingHarda News

Harda News : कलेक्टर आदित्य सिंह ने खिरकिया स्थित सीएम राइज स्कूल में कक्षा दसवी एवं बारहवीं की कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया। उन्होने विद्यार्थियों से स्कूल परिसर में आने वाली समस्याओं और पढ़ाई के स्तर के संबंध में पूछताछ की। उन्होने विद्यार्थियों को समझाईश दी कि इस वर्ष अच्छे नम्बर लाकर आप अपना भविष्य सुधार सकते है। अत: परीक्षा से पूर्व अच्छी मेहनत करें ताकि बोर्ड परीक्षाओं में परिणाम बेहतर रहें।

उन्होने निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल भवन का निरीक्षण किया तथा पीआईयू के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिये कि भवन का शेष कार्य फरवरी माह के अंत तक पूर्ण करें ताकि अगले शिक्षा सत्र में विद्यार्थी नये भवन में पढ़ाई कर सकें। उन्होने एसडीएम डेहरिया से कहा कि सीएम राइज स्कूल के नये भवन का समय-समय पर निरीक्षण करें।