Chief Minister Dr. Yadav will transfer the amount to the accounts of Ladli sistersHarda news

Harda news : लाडली बहना योजना की हितग्राहियों के खाते में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 10 अगस्त को अपरान्ह 3 बजे राशि ट्रांसफर करेंगे। इस अवसर पर सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन संबंधी योजनाओं के हितग्राहियों के खाते में राशि अंतरित की जाएगी। इस अवसर पर लाडली बहना योजना की हितग्राही महिलाएं जनप्रतिनिधियों को राखी बांधेगी। कार्यक्रम में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधरोपण भी किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम पॉलिटेक्निक कॉलेज सभाकक्ष में आयोजित किया गया है। कलेक्टर आदित्य सिंह ने जिले में इस कार्यक्रम के आयोजन के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। इस कार्यक्रम के लिये जिले के ग्रामीण क्षेत्र के लिये जिला पंचायत के सीईओ रोहित सिसोनिया को तथा शहरी क्षेत्र के लिये अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी गौडा को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

अधिकारियों को सौंपे गये दायित्व

जारी आदेश अनुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय त्रिपाठी को कार्यक्रम के लिये सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। साथ ही लाडली बहना योजना की माह अगस्त की राशि एवं विशेष सहायता की राशि के अंतरण के लिये जिला कार्यक्रम अधिकारी त्रिपाठी को दायित्व सौंपा है। जारी आदेश अनुसार प्रधानमंत्री उज्जवला योजना तथा गैर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत माह अप्रैल व मई की राशि के अंतरण के लिये जिला आपूर्ति अधिकारी वासुदेव भदोरिया को दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत माह जुलाई की राशि के अंतरण के लिये उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग कमलेश सिंह को दायित्व सौंपा गया है।

ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण

विकासखण्ड स्तर पर कार्यक्रम आयोजन के लिये संबंधित क्षेत्र के एसडीएम और जनपद पंचायत के सीईओ को दायित्व सौंपा गया है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों में एलईडी स्क्रीन लगाकर श्योपुर जिले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य अतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था की गई है। इसके लिये जनपद के सीईओ और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये है। पंचायत स्तर पर हितग्राहियों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, लाडली बहना योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन संबंधी योजना का लाभ दिलाने के लिये संबंधित पंचायतों के सचिव और ग्राम रोजगार सहायकों को दायित्व सौंपा गया है।