Harda News : शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में जॉन डियर देवास कम्पनी की ओपन पूल कैम्पस लिखित परीक्षा 9 अप्रैल को होगी। प्राचार्य, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा ने बताया कि यह ओपन पूल कैम्पस परीक्षा प्रात: 10 बजे से आयोजित होगी। उन्होने बताया कि वर्ष 2025, 2024 व 2023 बैच के मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल व प्रोडक्शन ब्रांच के डिप्लोमाधारी इस कैम्पस ड्राइव में भाग ले सकते है। इस कैंपस में भाग लेने के इच्छुक आवेदक अपने सभी दस्तावेजों के साथ प्रात: 10 बजे संस्था में उपस्थित हो सकते है।