Harda News : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था हरदा में मोथरसन ऑटोमेटिव टेक्नॉलॉजीस एण्ड इंजीनियरिंग सानन्द अहमदाबाद गुजरात के लिये कैम्पस ड्राइव 12 सितम्बर गुरूवार को होगी। प्राचार्य आईटीआई हरदा ने बताया कि यह कैम्पस ड्राइव मशीन ऑपरेटर के लिये प्रातः 10ः30 बजे से आयोजित होगी। कैम्पस ड्राइव में मध्यप्रदेश के किसी भी शासकीय अथवा प्राइवेट आईटीआई से किसी भी व्ययवसाय अथवा ट्रेड से आईटीआई उत्तीर्ण 18-35 वर्ष के महिला एवं पुरूष आवेदक सम्मिलित हो सकते हैं। इस भर्ती हेतु कुल वेतन 16400 रूपये, इन हेण्ड वेतन 12600 रूपये निर्धारित है। कैम्पस ड्राइव में भाग लेने के इच्छुक आवेदक इस कैम्प्स/ड्राईव में सम्मिलित होने से पूर्व में https://forms.gle/