Harda news : एसआईएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड अनुपपुर द्वारा जिले में पात्र बेरोजगार युवक युवतियों के लिये सिक्युरिटी गार्ड व सुपरवाईजर की भर्ती के लिये विकासखण्ड स्तर पर पंजीयन शिविर आयोजित किया जा रहा है। ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबन्धक रामनिवास कालेश्वर ने बताया कि सुपरवाइजर व सिक्युरिटी गार्ड भर्ती के लिये जनपद पंचायत परिसर खिरकिया में 9 व 10 जुलाई को प्रात: 10 बजे से 2:30 बजे तक शिविर आयोजित किया जाएगा।

इसी प्रकार जनपद पंचायत परिसर टिमरनी में 11 व 12 जुलाई तथा जनपद पंचायत परिसर हरदा में 13 व 15 जुलाई को प्रात: 10 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक शिविर आयोजित किया जाएगा। इस हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10 वी उत्तीर्ण, आयु 21 से 35 वर्ष, न्यूनतम ऊँचाई 168 से.मी. तथा वजन 56 से 90 किलो होना आवश्यक है। उन्होने बताया कि भर्ती में शामिल होने के इच्छुक युवा शिविर में शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड व दो फोटो के साथ उपस्थित हो सकते है।