In tribal areas, elderly people, women and children are provided shelter.Harda News

Harda News : ठंड के दिनों बहुत से ऐसे गरीब होते है जिनके पास गर्म कपड़े नहीं होते है। ज्यादा से ज्यादा ऐसा देखा गया है। दूर दराज के आदिवासी अंचलों ऐसे बहुत से लोग रहते है जिनके पास पहनने तक के कपड़े नहीं होते है। ऐसे वो ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े कहां से लाएगें। ऐसी बहुत सी समाज सेवी संस्था है जो गरीबों के दर्द को समझते हुए आगे आकर उनकी मदद करती है और उनके चेहरे पर खुशी लाती है। ऐसे लोग ही सही मयाने इंसानियत के मुहाफिज कहलाते है।

जन अभियान परिषद की चयनित संस्था युवा उपभोक्ता कल्याण समिति, एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा के संयुक्त कार्यक्रम में, समिति के सदस्य एवं वालंटियर के द्वारा आदिवासी अंचलों में वृद्ध जनों को, महिलाओं एवं बच्चों को गर्म कपड़े वितरण किए गए। समिति के जिला अध्यक्ष संजय गंगराड़े के द्वारा बताया गया कि समिति के, द्वारा हर वर्ष यह पुनीत कार्य जन सहयोग के माध्यम से किया जाता है।

जब हम यह सामग्री लेकर उन लोगों तक पहुंचाते हैं, तो वह इन चीजों को पाकर बहुत खुश होते हैं। उनके चेहरे की मुस्कान देखकर मन बडा आनंदित होता है। आदिवासी अंचलों में आज भी गरीबी में जीवन यापन कर रहे हैं, बच्चों के पास ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े तक उपलब्ध नहीं होते हैं। हमारे एक छोटे से प्रयास से उन परिवारों तक पहुंचकर यह पुनीत कार्य करने से मन को सुकून प्राप्त होता है। जिले में बहुत सी संस्थाएं समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही है।

उन सभी से निवेदन है, कि वह लोग रोड के अंदर वाली ग्रामों में पहुंचकर इन परिवारों की मदद कर सकते हैं। इसी अवसर पर सभी ग्रामीण जनों को शासन के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई। और यह बताया गया कि किसी भी सहायता के लिए आप पैरालीगल वॉलिंटियरो से सहयोग प्राप्त कर सकते हैं।

इस कार्यक्रम में 10 गांव में जाकर यह सामग्री वितरण की गई है। इस पुनीत कार्य में, इंदर जैन, पवन बघेला, पैरा लीगल वालंटियर दीपेंद्र देवड़ा संजय गंगराड़े, सानिध्य गंगराड़े, अनिल राजपूत, नैतिक जैन, विजय दशोरे, , सुदर्शन सिटोके विष्णु नामदेव प्रकाश दशोरे, उपस्थित रहे।