Benefits of horticulture farming, latest technology,Harda News

Harda News :  उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा विकास खण्ड टिमरनी के ग्राम सौतड़ा में एक दिवसीय कृषक भ्रमण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सहायक संचालक उद्यानिकी ने बताया कि कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक मुकेश बंकोलिया ने उद्यानिकी खेती से होने वाले लाभ, नवीनतम तकनीक, फसलों पर लगने वाले कीट प्रबंधन आदि की जानकारी किसानों को दी।

कार्यक्रम में प्रभारी वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी अनिल गरीड द्वारा विभागीय योजनाओं प्रधान मंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना, प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना एवं अन्य उद्यानिकी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में उन्नतशील किसानों के यहां प्रक्षेत्र भ्रमण कराया गया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत सदस्य गौरीशंकर बारंगे भी उपस्थित थे।