Affected by Banaskantha blast accidentHarda News

Harda News : भारत सरकार के अनुसूचित जनजाति कार्य विभाग के राज्यमंत्री दुर्गादास उईके ने मंगलवार को हंडिया पहुंचकर गुजरात के बनासकांठा जिले में गत दिनों हुई विस्फोट दुर्घटना के प्रभावित परिवारों से भेंट की और उन्हें आश्वस्त किया कि शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत सभी पीडि़त परिवारों को हर संभव मदद दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार सभी प्रभावित परिवारों के साथ है।

केंद्रीय मंत्री उइके ने कहा कि स्थानीय स्तर पर इन परिवारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने कहा कि इन परिवारों के जो सदस्य पढ़े लिखे हों, उन्हें सरकार की स्वरोजगार योजनाओं के तहत स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए ऋण दिलाया जाए। स्थानीय ग्रामीणजनों ने हंडिया के फोकटपुरा मोहल्ले में सडक़ निर्माण की मांग की, जिस पर कलेक्टर सिंह ने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को इस संबंध में निर्देश दिये।

इस अवसर पर कलेक्टर सिंह ने मंत्री उईके को बताया कि इस दुर्घटना में मजदूर परिवारों के कुल 11 सदस्यों की मृत्यु हो गई थी। इन सभी 11 मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री सहायता कोष से 2-2 लाख रुपए तथा गुजरात शासन की ओर से कुल 4-4 लाख रुपए की मदद स्वीकृत की जा चुकी है। इसके अलावा सभी 11 मृतकों के परिजनों को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान की राशि से 2-2 लाख रुपए की मदद दी जा चुकी है। इसके साथ ही संबल अनुग्रह योजना से कुल 3 मृतक श्रमिकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए की मदद भी दी जा चुकी है।

कलेक्टर सिंह ने बताया कि संबल योजना के तहत पंजीबद्ध 8 मृतक मजदूरों के परिजनों को अंत्येष्टि सहायता के रूप में 5-5 हजार रुपए की सहायता भी दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 2 घायल मजदूरों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 50-50 हजार रुपए तथा गुजरात सरकार की ओर से 50-50 हजार रुपए की सहायता देने की कार्यवाही जारी है।

कलेक्टर सिंह ने बताया कि दोनों घायल मजदूर को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 50-50 हजार रुपए की मदद दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों में से राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत पात्र पाए गए 2 परिवारों को 20-20 हजार रुपए स्वीकृत करने की कार्यवाही भी की जा रही है।

कलेक्टर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत पात्र पाए गए दो मृतक श्रमिकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत करने की कार्यवाही भी जारी है। इन दुर्घटना प्रभावित परिवारों में से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2 परिवार पात्र पाए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास प्लस 2.0 योजना के तहत इन दोनों परिवारों के प्रधानमंत्री आवास के प्रकरण तैयार किये जा रहे हैं।

कलेक्टर सिंह ने बताया कि इन प्रभावित परिवारों के 2 बच्चों को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बच्चों के संरक्षण हेतु संचालित स्पॉन्सरशिप योजना के तहत उनके निकटतम परिजनों को संरक्षक घोषित करते हुए 4-4 हजार रुपए प्रतिमाह की मदद करने की कार्यवाही भी की जा रही है। सभी प्रभावित परिवारों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था भी जिला प्रशासन कर रहा है।