Harda News : कलेक्टर आदित्य सिंह ने कलेक्ट्रेट में आयोजित टास्क फोर्स की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि गत फरवरी माह में बैरागड़ में हुई विस्फोट दुर्घटना के प्रभावित परिवारों को शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत पात्रता अनुसार आवश्यक मदद करें। उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि प्रभावित परिवारों के बच्चों में से यदि किसी बच्चे को शिक्षा दीक्षा, गणवेश व नि:शुल्क पुस्तकों की सुविधा नहीं मिली हो तो तत्काल उपलब्ध कराएं।
कलेक्टर सिंह ने उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग को निर्देश दिये कि इन परिवारों में से जो महिला व पुरूष निराश्रित व वृद्धावस्था पेंशन की पात्रता रखते हो, उन्हें सरकार की पेंशन योजनाओं का लाभ दिलाएं। बैठक में सीईओ जिला पंचायत रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौडा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुमार शानु देवडिय़ा सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर सिंह ने उप संचालक पशु चिकित्सा को निर्देश दिये कि विस्फोट प्रभावित परिवारों में से पशुपालक सदस्यों को विभाग की योजनाओं का लाभ दिलाएं। उन्होने महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि इन प्रभावित परिवारों के बच्चों के टीकाकरण तथा गर्भवती महिलाओं के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, संस्थागत प्रसव व टीकाकरण की व्यवस्था की जाए। बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार ने बताया कि आईटीआई स्थित आश्रय स्थल में निवासरत परिवारों को नि:शुल्क भोजन व पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है तथा आईटीआई परिसर की साफ-सफाई का कार्य भी नगर पालिका द्वारा नियमित रूप से किया जा रहा है।
कलेक्टर सिंह ने जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि इन पीडि़त परिवारों में से जो परिवार उज्जवला योजना की पात्रता रखते है, उन्हें नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिलाएं और नि:शुल्क खाद्यान्न की सुविधा भी दिलायें। उन्होने जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण और महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र को निर्देश दिये कि इन परिवारों के सदस्यों को विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं में पात्रता अनुसार आर्थिक मदद दिलायें ताकि ये परिवार आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो सके।