Ayush department provided free medicine in old age homeHarda News

Harda News : आयुष विभाग हरदा ने शनिवार को वृद्धाश्रम में नि:शुल्क आयुर्वेद रोग निदान शिविर लगाया तथा वृृद्धजनों को स्वस्थ रहने के लिये आवश्यक सलाह दी। जिला आयुष अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा माह के हर चौथे शनिवार को वृद्धाश्रम में शिविर लगाकर वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा एवं उन्हें नि:शुल्क आयुर्वेद औषधि प्रदान की जावेगी। शिविर में डॉ. प्रियंका वर्मा एवं श्रीमती पूनम भोसले द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की गई।