Ayurvedic health check-up camp concluded at Girls Hostel CharuvaHarda news

Harda news : आयुष विभाग द्वारा छात्रावास में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया। जिला आयुष अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास चारूवा में नि:शुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। शिविर में छात्रावास की 100 बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर रोग अनुसार औषधि प्रदान की गई एवं वर्षा ऋतु में होने वाली बीमारियों से बचाव के उपाय बताए गये। शिविर में डॉ. प्रेमनारायण इवने ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में शर्मिला सल्लाम, ब्रजवती भारिया, नंदकिशोर देवड़ा छात्रावास अधीक्षिका ज्योति वर्मा ने सहयोग किया।